कांग्रेस व्यवस्था क्या है? तथा काँग्रेस एक छत्ता पार्टी [Congress as Umbrella Party]
भारत की कांग्रेस व्यवस्था को हम एक दल के प्रभुत्व का काल कह सकते हैं जो कि एक दलीय व्यवस्था से अलग है। इस व्यवस्था के अंतर्गत प्रतिस्पर्धी पार्टी सिस्टम था किंतु प्रतिस्पर्धी पार्टी यहां एक अलग प्रकार की भूमिका रखती थी । कांग्रेस व्यवस्था में हम दल को दो रूपों में देख सकते हैं:-
- आम सहमति का दल
- दबाव का दल
इस व्यवस्था में दबाव का दल हाशिये पर कार्य करता है परंतु इस व्यवस्था में दबाव के दलों की भूमिका उतनी ही है जितनी की आम सहमति के दल की है । हाशिये के बाहर कई समूह व दल होते हैं, जो सत्ता दल से असहमत समूह होते हैं और कुछ हित समूह होते हैं ।
यह समूह सत्ता पक्ष का कोई विकल्प तो प्रस्तुत नहीं करते परंतु यह निरंतर दबाव बनाते हैं आलोचना करते हैं । दूसरे शब्दों में सत्ता पक्ष पर एक अव्यक्त खतरा उत्पन्न करते हैं कि यदि सत्ता पक्ष ने प्रभावी जन इच्छा के अनुरूप कार्य नहीं किया तो उसे विपक्षी दलों द्वारा सत्ता से हटा दिया जाएगा ।
आगे पीडीएफ से पढ़ना जारी रखें….
Congress system
आगे पीडीएफ से पढ़ना जारी रखें….
Congress as Umbrella Party