नव लोक प्रशासन का उदय और विस्तार
परिचय
नव लोक प्रशासन 1960 के दशक में प्रकाश में आता है। ड्वाइड वाल्डो ने इस समय को “गंभीर हो रही और तत्कालीन समस्याओं” के रूप में परिभाषित किया । ड्वाइड वाल्डो ने उस समय के कुछ प्रशासकों को महत्वपूर्ण मुद्दों पर तथा परिवर्तनकारी विषयों पर बात करने के लिए एक सम्मेलन का आयोजन किया । इसे मिन्नोब्रुक सम्मेलन के नाम से जाना जाता है । यह सम्मेलन 7 सितंबर 1968 को (सायराकस यूनिवर्सिटी) के मिन्नोब्रुक कॉन्फ्रेंस सेंटर में हुआ था ।
फ्रैंक मैरनी Towards a New Public Administration को महत्वपूर्ण माना जाता है । यहां से नव लोक प्रशासन का प्रारंभ होता है । तथा इसके पश्चात 20 वर्ष बाद पुनः एक सम्मेलन होता है जिसे मिन्नोब्रुक कॉन्फ्रेंस -II के नाम से जाना जाता है। इन दोनों सम्मेलनों ने जहां क्लासिकल पॉलीटिकल एडमिनिस्ट्रेशन में Efficiency, Economy और Co-ordination पर बल दिया गया था, वहीं NPA में इसके साथ Social Equity को भी जोड़ दिया।
पीडीएफ से आगे बढ़ना जारी रखें…..
NPA