DU SOL Department of Political science-hindi

राजनीतिक विज्ञान विभाग (SOL) | दिल्ली विश्वविधालय

School of Open Learning (SOL) दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत स्थापित एक मुक्त विश्वविद्यालय है। भारत में दूरस्थ शिक्षा का प्रारंभ 1960 के दशक से ही प्रारंभ हो गया था परंतु यह पूरी तरह से कार्यान्वित नहीं किया जा  रहा था। इसी दिशा में  1962 में दिल्ली विश्वविद्यालय के तहत , स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, की शुरुआत की गई जिसे औपचारिक रूप से पत्राचार पाठ्यक्रम निदेशालय के रूप में जाना जाता है।

यह  भारत में दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्थान है। इस दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रम को जब 1962 मे प्रारंभ किया गया था तब मात्र 900 छात्रों के साथ इसकी नींव रखी गई व काफी संशय के साथ इसका शुभारंभ किया गया परंतु इनका यह डर निरथक साबित हुआ क्योंकि यह स्कूल एक सफल प्रणाली के रूप मे उभर कर देश के सामने आया है। स्कूल ने शैक्षणिक सत्र 2020-21 में लगभग 5 लाख छात्रों को नामांकित किया

स्कूल में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित मानदंडों द्वारा नियंत्रित होती है। परीक्षा भी दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाती है। दिल्ली विश्वविद्यालय स्कूल के छात्रों को डिग्री प्रदान करता है जैसा कि वह अपने अन्य घटक कॉलेजों के मामले में करता है।

School of Open Learning
DU [SOL] नोट्स पीडीएफ़

SOL के कार्यक्रमों की जानकारी

स्कूल Arts/Humanities ओर Commerce के विषयों में स्नातक / स्नातकोत्तर डिग्री पाठ्यक्रम प्रदान करता है।यहाँ अध्ययन के लिए सप्ता मे 2 दिन (शनिवार / रविवार) को बुलाया जाता है साथ ही। सभी विषयों के छात्रों को अध्ययन सामग्री उपलब्द कराई जाती है यह सामग्री हार्ड व सॉफ्ट कॉपी दोनों में उपलब्द होती है। जो सभी नामांकित छात्रों को प्रवेश के समय प्रदान किया जाता है। छात्रों के साथ अकादमिक बातचीत के लिए मुख्य परिसर में एक  संकाय हमेशा खुला राहत है जहाँ छात्र अपनी पढ़ाई से संबंधित समस्याओ को बातचीत के जरिए सुलझा सकते हैं। 

sol के तहत मुख्य रूप से  निम्नलिखित विभाग आते हें जिनमे यह अध्ययन कराता है। ओर अधिक जानकारी के लिए आप sol की website पर जा सकतें हैं – 

DEPARTMENT OF COMMERCEDEPARTMENT OF POLITICAL SCIENCE
DEPARTMENT OF ECONOMICSDEPARTMENT OF PUNJABI
DEPARTMENT OF NUTRITION & HEALTH EDUCATIONDEPARTMENT OF SANSKRIT
DEPARTMENT OF ENGLISHDEPARTMENT OF TAMIL
DEPARTMENT OF HINDIDEPARTMENT OF URDU
DEPARTMENT OF HISTORYDEPARTMENT OF ENVIRONMENTAL STUDIES
DEPARTMENT OF MATHEMATICSDEPARTMENT OF EDUCATION
DU SOL Departmetns

Read also:- DU BA Political science PYQ PDF | All semester

PYQ

Read Also:- DU SOL BA Political science PYQ PDF | All semester

Department of Political Science (SOL)

School of Open Learning (SOL) दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत 

राजनीति विज्ञान विभाग, का नेतृत्व डॉ देवेंद्र कक्कड़ (एसोसिएट प्रोफेसर) कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त  विभाग में अत्यधिक सक्षम सदस्य शामिल हैं।  विभाग अध्ययन के निम्नलिखित कार्यक्रम प्रदान करता है:

  • B.A (H) Political Science
  • M.A Political Science

DU SOL Notes PDF DOWNLOAD (UG)

#CourseProgramLink
1B.AProgramClick
2B.A(H)Political ScienceClick
3B.A(H)HistoryClick
4B.A(H)HindiClick
5B.A(H)SociologyClick 

DU SOL Notes PDF DOWNLOAD (PG) 

#CourseProgramLink
1M.AGeographyClick
2M.APolitical ScienceClick
3M.AHistoryClick
4M.AHindiClick
5M.ASociologyClick

School of Open Learning (SOL) द्वारा प्रस्तावित विषयों के सुचारु प्रबंधन व छात्रों के अध्ययन मे किसी भी तरह की परेशानी न आए इसके लिए स्कूल अपना  एक पुस्तकालय भी स्थापित किया हुआ है। इसके अतिरिक्त स्कूल का साउथ मोती बाग, (नई दिल्ली में) एक साउथ स्टडी सेंटर भी है।

Similar Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *