जेएनयू पीएचडी के लिए आवेदन प्रारंभ 2023-24

जेएनयू (JNU) पीएचडी के लिए आवेदन प्रारंभ 2023-24: कैसे करें आवेदन?

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) भारत का सबसे प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान है, जो उच्च शिक्षा में अपनी उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है। इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए भारत के साथ-साथ विदेशों से भी छात्र आवेदन करते हैं। हर साल, जे.एन.यू. पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराता है। इसके अलावा जो छात्र जेआरएफ (JRF) होल्डर्स होतें हैं उन्हे इस परीक्षा से बाहर रखा जाता है। जेआरएफ केटेगरी के छात्रों को पीएचडी के लिए सीधे साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है। जेएनयू ने 5 जुलाई से जेआरएफ (JRF) होल्डर्स के लिए जेएनयू पीएचडी एडमिशन 2023-24 के लिए आवेदन फॉर्म प्रारंभ कर दिए हैं। 

जेएनयू पीएचडी के लिए आवेदन प्रारंभ 2023-24
जेएनयू पीएचडी एडमिशन 2023-24

इस लेख में आपको जेएनयू में पीएचडी प्रवेश से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देने का प्रयास किया जाएगा। जैसे कि:- जेएनयू में पीएचडी 2023-24 के लिए आवेदन कैसे करें?, बिना जेआरएफ (Non- JRF) वाले छात्रों के लिए आवेदन कब लिया जाएगा? आदि। 

जेएनयू (JNU) पीएचडी के लिए आवेदन प्रारंभ 2023-24

जेएनयू ने  जेआरएफ होल्डर्स के लिए 5 जुलाई 2023 से पीएचडी प्रवेश 2023-24 के लिए आवेदन प्रारंभ कर दिया है। जो छात्र जेआरएफ कैटेगरी के अंतर्गत आते हैं, वह जेएनयू के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर  छात्र अपना पंजीकरण कर सकतें हैं। 

पंजीकरण कराने से पूर्व छात्र जेएनयू द्वारा दिए गए प्रसफैक्टस को ध्यानपूर्वक पढ़ें।  इसके अंतर्गत संस्थान द्वारा पंजीकरण की संपूर्ण प्रक्रिया  के बारे में बताया गया है। नीचे तालिका में जेएनयू पीएचडी एडमिशन 2023-24 से संबंधित विभिन्न जानकारियां दी गई हैं:-

आवेदन पत्र का प्रारंभ5 जुलाई 2023
आवेदन पत्र की अंतिम तारीख4 अगस्त 2023
आवेदन हेतु शुल्कRs. 300 (प्रत्येक विषय)
जेएनयू प्रवेश पोर्टल (JNUEE)Click Here 
आवेदन करने का लिंकClick Here 
जेएनयू (Eprospectus)Download 
जेएनयू की आधिकारिक वेबसाइटClick Here 

जेएनयू द्वारा जारी सूचना नीचे देखें:-

xVKM5MqfUpoDdAu8WFTP0JPz3KwN2DOhS66WfXGUyQhzzscdbFlUleoI0C5bZ7DjITyuJsJfCw6Mry3kXpMk7S1orzpgHjcaUJp3ADZ6sLHCT0SxoWUI

सूचना की पीडीएफ़ Download करने के लिए क्लिक करें

 जेएनयू पीएचडी के लिए आवेदन कैसे करें?

जो छात्र जेएनयू पीएचडी के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके जेएनयू के ऐडमिशन पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। इस पोर्टल पर आपको एडमिशन से संबंधित सभी जानकारियां मिल जाएंगी।  जेएनयू में आवेदन करने के लिए छात्र को निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा:-

प्रथम चरण:-   सबसे पहले छात्र को जेएनयू के ऐडमिशन पोर्टल  पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और यहां पूछी गई सभी जानकारियों का विवरण उसे सावधानीपूर्वक देना होगा। 

cFpH3r64JoyKa2tSn8OxpL21IWqeOILx8hUSapSvkKhKDO LXdsvG18n6YyCUqzErEFaJQoJdy6eA3xf3f3xQlVtIfEtJnBJk3Kb h 2hUVDCEmcODlrDetp w6IwAbYlzHgsv2Ees4jq K2ist3cP8

दूसरा चरण:-  इस चरण में छात्र को अपने विषय से संबंधित जानकारियां देनी होंगी साथ ही साथ इसके अंतर्गत छात्र को अपनी सभी क्वालिफिकेशन तथा वह पीएचडी के लिए जिस विषय में प्रवेश चाहता है उससे संबंधित सभी जानकारी यहां देनी होगी। 

0cleCgs7EL2zPMP3QmRYICwSxjPGFxV7E xygU31EwmZI4JlIbIneWLF i4HAy5R7liF41xDf LP0Bi66gD

तीसरा चरण:-  इसमें छात्र को सावधानीपूर्वक अपने फॉर्म के लिए जेएनयू द्वारा निर्धारित शुल्क को भरना होगा।  छात्र अपना पेमेंट 4 अगस्त (रात्रि 11:50) 2023 तक कर सकता है।  छात्र के पेमेंट होने के पश्चात ही उसके आवेदन को स्वीकार किया जाएगा अन्यथा उसके फॉर्म को रद्द माना जाएगा। 

छात्र उपरोक्त 3 चरणों में जेएनयू पीएचडी फॉर्म को भर सकते हैं और 2023-24 के लिए पीएचडी में आवेदन कर सकते हैं।

बिना जेआरएफ (Non-JRF) वालों का आवेदन कब प्रारंभ होगा?

जेएनयू से पीएचडी करने के लिए छात्र  संबंधित विषय से M.A किया होना चाहिए।  ऐसे छात्र जेएनयू में पीएचडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।  इस प्रकार के छात्रों के लिए जेएनयू द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है।  जो छात्र इस प्रवेश परीक्षा को पास करते हैं, उनको आगे साक्षात्कार के लिए जेएनयू केंपस बुलाया जाता है।

जेएनयू द्वारा उन सभी छात्रों की सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाती है जिन छात्रों ने   साक्षात्कार में हिस्सा लिया था। साथ ही साथ उन छात्रों के नाम के आगे कांग्रेचुलेशन लिखा भी आता है जिन छात्रों का चयन इस बार जेएनयू के पीएचडी प्रोग्राम में हुआ है। 

Read Also:- JNU PhD Entrance (PYQ) PDF Download 

Read Also:- BHU PhD (PYQ) Download | From 2019 to 2023

Read Also:- Delhi University PhD PYQ’s PDF Download

Read Also:- IGNOU Political Science PhD PYQ | 2019-2022

जेएनयू द्वारा बाकी सभी छात्रों के लिए भी आवेदन जल्द ही (अगस्त के दूसरे सप्ताह तक) अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट किया जाएगा। छात्र समय समय पर वेबसाइट पर विजिट करतें रहें। 

जेएनयू पीएचडी प्रवेश परीक्षा 2023-24 संबंधित जानकारी 

आवेदन का प्रारंभ जेएनयू द्वारा जल्द ही सूचित किया जाएगा 
आवेदन की अंतिम तारीख जेएनयू द्वारा जल्द ही सूचित किया जाएगा 
एडमिट कार्ड (रेलीज तारीख)जेएनयू द्वारा जल्द ही सूचित किया जाएगा 
परीक्षा की तारीख जेएनयू द्वारा जल्द ही सूचित किया जाएगा 
परिणाम (Result)जेएनयू द्वारा जल्द ही सूचित किया जाएगा 
साक्षात्कार की तारीख जेएनयू द्वारा जल्द ही सूचित किया जाएगा 

जेएनयू  पीएचडी से संबंधित अन्य जानकारी आप सभी को इस वेबसाइट पर समय समय पर मिलती रहेगी, साथ ही साथ यदि आप जेएनयू के प्रवेश परीक्षा (Entrance) की बेहतर तैयारी करना चाहते हैं, तो आप हमारे PhD & assistant Prof  के सेक्शन पर जरूर विजिट करें। यह लेख पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद।  

Similar Posts

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *